Download SSC CHSL Tier 1 Result 2021 PDF: एसएससी सीएचएसएल टियर-1 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। टियर-2 पेपर के लिए 54104 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 6072 पदों को भरा जाएगा। सीएचएसएल मेन्स टियर -2 2021 डिस्क्रिप्टिव पेपर 18 सितंबर 2021 को प्रस्तावित है। इसके एडमिट कार्ड सही समय पर रीजनल एसएससी की वेबसाइट्स पर जारी कर दिए जाएंगे। सफल और असफल उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर दिनांक 11.08.2022 को अपलोड किए जाएंगे। इन्हें 30.08.2022 तक देखा जा सकेगा। उम्मीदवार अपनी पंजीकृत लॉग-इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके व्यक्तिगत अंक देख सकेंगे।
Result Direct Link – SSC CHSL Tier 1 Result 2021 Download PDF – यहां क्लिक करें
जानें क्या रही कटऑफ ( SSC CHSL Cut Off )
कैटेगरी कट-ऑफ अंक उम्मीदवार उपलब्ध
अनारक्षित 140.18226 7148*
अनुसूचित जाति 112.86061 11677
एसटी 104.78368 5167
ओबीसी 140.12370 12967
ईडब्ल्यूएस 131.40838 9147
ईएसएम 55.58610 5688
ओएच 107.63592 659
एचएच 65.89994 638
वीएच 89.87114 660
अन्य पीडब्ल्यूडी 56.41375 353
कुल – 54104